scorecardresearch
 
Advertisement

वनराज का कैफे बंद करने के लिए राखी ने चली नई चाल, क्या करेगी Anupamaa

वनराज का कैफे बंद करने के लिए राखी ने चली नई चाल, क्या करेगी Anupamaa

सुपरहिट सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. आपने देखा हो होगा कि अपनी बेटी किंचल को अनुपमा के घर से दूर ले जाने की राखी दवे पूरी कोशिश कर रही है. 'अनुपमा' (Anupamaa) के इस एपिसोड में देखेंगे कि राखी दवे कैफे आकर तमाशा करती है और परिवार के बीच फूट डालती है. साथ ही वनराज को नीचा दिखाने के लिए खुद के भेजे गए ग्राहकों के खाने के पैसे भी देती है. जिसे देखकर वनराज और उसका पूरा परिवार दुखी हो जाता है. शो में जल्द ही एक बड़ा टविस्ट देखने को मिल सकता है. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement