मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस में गुरुवार को नया मोड़ आया. एनसीबी की टीम एक्शन में नजर आई. एनसीबी की टीम बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर पहुंची. अनन्या को समन दिया और पूछताछ के लिए बुलाया. एनसीबी का समन दिए जाने के बाद अनन्या पांडे एनसीबी दफ्तर के लिए घर से निकल गई हैं. अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी मौजूद हैं. एनसीबी अनन्या से आर्यन खान संग ड्रग्स चैट को लेकर सवाल करेगी. एनसीबी ने अनन्या पांडे को दोपहर 3.30 बजे एजेंसी दफ्तर पहुंचने का आदेश दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Bollywood actor Ananya Panday, who was summoned by the Narcotics Control Bureau (NCB), has left her residence to reach the probe agency's office. Ananya Panday was summoned after NCB retrieved her chat messages from Aryan Khan’s phone. Watch the video for more information.