14 अक्टूबर को मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में फंसे आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई हुई थी. एनसीबी और आर्यन खान के वकील की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए 20 अक्टूबर तक के लिए मामले को टाल दिया. अब खबरें आ रही हैं कि जब आर्यन खान एनसीबी की कस्टडी में थे तो उनकी काउंसलिंग की गई थी. इस दौरान आर्यन खान ने वादा किया कि वह जेल से बाहर निकलने के बाद एक बेहतर और अच्छे इंसान बनेंगे. जब इस संबंध में समीर वानखेड़े से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम सभी गिरफ्तार आरोपियों की काउंसलिंग करते हैं. देखिए ये वीडियो.