scorecardresearch
 
Advertisement

कौन है ये Afghanistan की Actress Saba Sahar, ज‍िसका कुछ न बिगाड़ सकीं Taliban की गोलियां

कौन है ये Afghanistan की Actress Saba Sahar, ज‍िसका कुछ न बिगाड़ सकीं Taliban की गोलियां

Taliban ने Afghanistan की सत्ता हथ‍िया ली है. Afghanistan का हर शख्स इस वक्त Taliban की दहशत से सहमा हुआ है. दुनिया के बाकी हिस्सों में भी अफगान‍िस्तान के लोगों की सुरक्षा के लिए दुआएं उठ रही है. अफगानिस्तान जो अरसे से Taliban के साथ जंग लड़ रहा है, वहां की सड़कें कभी मुस्कुराते चेहरों से गुलजार रहती थीं. ऐसे ही खुशनुमा माहौल में अफगान‍िस्तान की पहली मह‍िला फिल्म निर्देशक और निर्माता Saba Sahar का जन्म हुआ था. Saba Sahar Afghanistan की जानी मानी Actress हैं जो कि वहां की पहली महिला Producer और Director भी हैं. यहां तक कि उन्होंने Afghanistan Police से Training भी ली हुई है. आइए इस Report में आपको बताते हैं कि कैसे Saba ने अपने सपनों को उड़ान देने के लिए Taliban की गोलियां तक खा लीं.

Advertisement
Advertisement