scorecardresearch
 
Advertisement

Bada Naam Karenge: पुरानी पीढ़ी के संस्कार-नई पीढ़ी के सपनों से बुनी, जानें क्यों खास है ये सीरीज... एक खास मुलाकात

Bada Naam Karenge: पुरानी पीढ़ी के संस्कार-नई पीढ़ी के सपनों से बुनी, जानें क्यों खास है ये सीरीज... एक खास मुलाकात

इंसान चाहे जितना आगे निकल जाए, उसे अपनी जड़ें नहीं भूलनी चाहिए. बड़े पर्दे पर मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ है और विवाह जैसी फिल्मों से परिवार और रिश्तों की डोर मजबूत करते रहे फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या ने बड़ा नाम करेंगे सीरीज से ओटीटी पर दस्तक दी है. इसके डायरेक्टर पलाश, एक्टर राजेश, रित‍िक ने आज के साथ खास मुलाकात की. क्या खास है इस सीरीज में जानने के ल‍िए जरूर देखिए.

Advertisement
Advertisement