टीवी का सबसे बड़ा और हिट रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)का धमाकेदार आगाज हो चुका है. एक के बाद एक कंटेस्टेंट्स शो में एंट्री कर रहे हैं. शो के प्रोमोज देख हंगामे का अंदाजा अभी से होने लगा है. शो 24/7 लाइव है. इस बार शो में कई फेमस चेहरों को लिया गया है. हर बार मेकर्स की कोशिश ये ही होती है ज्यादा ज्यादा से ज्यादा पॉपुलर चेहरों को लाया जाए ताकि ऑडियंश जल्दी कनेक्ट कर सके. फैंस और स्टार्स के इस कनेक्शन को देखते हुए बिग बॉस के मेकर्स केवल हिंदी बेल्ट के स्टार्स ही नहीं बल्कि पंजाबी और भोजपुरी स्टार्स को भी शो में लाया जाता है. ताकि रीजनल ऑडियंश को भी शो से कनेक्ट किया जा सके और टीआरपी में इजाफा इजाफा हो. पिछले दो-तीन सीजन से देखने को मिल रहा है कि मेकर्स पंजाबी सिंगर्स को शो में ले रहे हैं. इस बार भी मिलिंद गाबा (Millind Gaba)ने शो में एंट्री ली है. शो में जाने से पहले मिलिंद गाबा से आजतक के अमित त्यागी ने खास बातचीत की है. मिलिंद ने कहा कि मैं जैसा हूं, वैसा ही शो के अंदर दिखूंगा. आपको एक म्यूजिक लवर देखने को मिलेगा. देखें पूरी बातचीत.