रणबीर कपूर की फ़िल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट रही है. इस फ़िल्म में बॉबी देओल ने भी एक छोटा सा किरदार निभाया है. बॉबी ने अपने किरदार के बारे में खुलासा करते हुए कहा है कि वह खुद को खलनायक के रूप में नहीं देखते.'एनिमल' में रणबीर कपूर एक खूंखार गुंडे अर्जन वैली सिंह की भूमिका में हैं. अनिल कपूर ने उनके पिता बलबीर सिंह का किरदार निभाया है. बॉबी देओल ने भी इस फ़िल्म में अभिनय किया है, लेकिन उनकी भूमिका को छिपाकर रखा गया है. ऐसी उम्मीद है कि वह फ़िल्म के प्रतिपक्षी हैं.