scorecardresearch
 
Advertisement

Dail 100 में साथ आए Manoj Bajpayee और Sakshi Tanwar, पुराने र‍िश्तों का क‍िया खुलासा

Dail 100 में साथ आए Manoj Bajpayee और Sakshi Tanwar, पुराने र‍िश्तों का क‍िया खुलासा

एक्टर मनोज बाजपेयी और नीना गुप्ता अपनी फिल्म डायल 100 में शानदार एक्टिंग के दम पर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. जी5 पर र‍िलीज फिल्म डायल 100 में मनोज बाजपेयी, नीना गुप्ता और साक्षी तंवर लीड रोल में हैं. मालूम हो, डायल 100 पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया, सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और सपना मल्होत्रा ​​की अल्केमी फिल्म्स द्वारा निर्मित है और रेंसिल डी' सिल्वा द्वारा निर्देशित है. यह फिल्म 6 अगस्त 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में मनोज पुलिस वाले निखिल सूद के क‍िरदार में और साक्षी तंवर मनोज बाजपेयी की पत्नी का रोल प्ले करेंगी. दोनों कलाकारों से आजतक के अमित त्यागी ने खास बातचीत की है. मनोज बाजपेयी और साक्षी तंवर पहली बार एक साथ फिल्म में अभिनय करते दिखाई देंगी. इस दौरान दोनों ने कई साल पहले एक टीचर और स्टूडेंट के र‍िश्तों का खुलासा क‍िया.

Advertisement
Advertisement