scorecardresearch
 
Advertisement

Sonu Sood ने बनाई भांजी की डिजाइनर चोटी, देखें ये क्यूट वीडियो

Sonu Sood ने बनाई भांजी की डिजाइनर चोटी, देखें ये क्यूट वीडियो

Bollywood actor Sonu Sood सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अब Instagram पर Sonu Sood ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे अपनी भांजी नायरु की चोटी बनाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनकी भांजी स्कूल ड्रेस में अपनी चोटी बंधवाते हुए ब्रेकफास्ट भी कर रही हैं. साथ ही बातें भी कर रही हैं. सोनू सूद कहते हैं कि एक समय ऐसा था जब मां हमें तैयार करती थी. स्कूल जाने के लिए अब मैं नायरु को कर रहा हूं. नायरु मैं तेरी इतनी जबरदस्त चोटी बनाई है कि तेरी टीचर बोलेगी क्या डिजाइनर चोटी बनाई है. इसके बाद वह नायरु से पूछते हैं कि तुम स्कूल में क्या बोलोगी? तो बच्ची कहती है मैं बोलूंगी मामू ने चोटी बनाई है, लेकिन अच्छी नहीं बनी तो मैम मारेंगी'. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement