बॉलीवुड के Star Kids के चर्चे अक्सर Social Media पर होते रहते हैं. बड़े-बड़े Actors के Kids भी जनता के बीच अपनी Fan Following रखते हैं. साथ ही कई Social Media Platforms पर अपनी Photos Share करना पसंद करते हैं. Star Kids की झलक पाने के लिए Fans भी हमेशा तैयार रहते हैं. लेकिन Bollywood में कई ऐसे Star Kids हैं, जो हूबहू अपने Parents जैसे दिखते हैं. इन स्टार किड्स को देखने पर उनके पैरेंट्स का बचपन का चेहरा याद आ जाता है तो कई का टीनएज वाला फेस. आखिर कौन से वे स्टार और उनके बच्चे, इस Video में आपको बताएंगे.