टीवी सीरियल (TV Serial) क्राइम पेट्रोल (Crime Petrol) के होस्ट (Host) अनूप सोनी (Anup Soni) अब एक सर्टिफाइड क्राइम सीन इंवेस्टिगेटर (Certified Crime Scene Investigator) बन गए हैं. अनूप सोनी (Anup Soni) ने अपनी इस Degree की फोटो Instagram पर Share की है. इस फोटो के साथ Anup Soni ने लिखा उन्होंने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान इस कोर्स (Course) में दाखिला लिया लेकिन उनके लिए दोबारा पढ़ाई करना काफी मुश्किल था. हालांकि उन्हें अपने इस फैसले पर नाज़ है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.