दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार अपने जमाने के सुपरस्टार रहे हैं. दिलीप कुमार ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी हैं. उन्होंने 5 दशक तक 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्हें फिल्मों में अपने रोमांटिक अंदाज के लिए जाना जाता है. अंदाज, देवदास, मुगल-ए-आजम, मधुमति, दाग, दीदार जैसी कई शानदार फिल्मों में दिलीप कुमार ने अपने अभिनय का हुनर दिखाया. देवदास और मुगल-ए-आजम उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई. शरतचंद्र चट्टोपाध्याय के उपन्यास, देवदास पर कई फिल्में बनीं लेकिन दिलीप कुमार की देवदास को कोई टक्कर नहीं दे सका. देखें देवदास फिल्म में दिलीप कुमार की शानदार अदायगी की झलकी.