2019 में डिज्नी हॉटस्टार पर आई सिटी ऑफ ड्रीम्स (City Of Dreams) भी कुर्सी के लिए होने वाली राजानीतिक-पारिवारिक जंग की कहानी थी. अब यह ओटीटी इस महाभारत को आगे बढ़ाते हुए इसका दूसरा सीजन लेकर आया है. महाराष्ट्र की राजनीति के पृष्ठभूमि पर बनी वेब सीरीज सिटी ऑफ ड्रीम्स (City Of Dreams )के पहले सीजन की कहानी जहां पर खत्म होती है, सीजन 2 की कहानी उसके कुछ महीनों बाद शुरु होती है. आशीष गायकवाड़ (सिद्धार्थ चंदेकर) की मौत के बाद अब परिवार की बेटी पूर्णिमा गायकवाड़ (प्रिया बापट) मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने को तैयार है. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस से राजनेता बने वसीम खान (एजाज खान) (Eijaz Khan)पहले सीजन में जहां भाई और बहन के बीच का दांव पेंच देखने मिला था. इस सीजन में पिता और बेटी राजनीतिक बिसात पर आमने सामने खड़े हैं. सीजन 2 की कहानी को लेकर अभिनेता एजाज खान ने आजतक से खूब सारी बातें की. देखें पूरी बातचीत.