बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल (Esha Deol) एक लंबे समय से पर्दे से दूर हैं, लेकिन अब एक बार फिर से एक्ट्रेस फैंस के बीच धमाल मचाने को तैयार हैं. काफी वक्त के बाद ईशा एक्टिंग की दुनिया में अपनी वापसी करने जा रही हैं. हाल ही में ईशा ने अपने बैनर का ऐलान किया था और इस बैनर तले बनने वाली फिल्म का नाम भी बताया था. अब एक्ट्रेस ने अपने प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली पहली फिल्म 'एक दुआ' के चेहरे से पर्दा उठा दिया है. ईशा देओल ने आजतक से बात करते हुए फिल्म को लेकर काफी सारी बातें की. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी 'मेरे दिल को छू गई और ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि मैं दो बच्चियों की मां हूं. देखें पूरी खास बातचीत.