scorecardresearch
 
Advertisement

Big Boss की जंग, Fashion Designer Rohit Verma ने कंटेस्टेंट के ल‍िए द‍िए ट‍िप्स

Big Boss की जंग, Fashion Designer Rohit Verma ने कंटेस्टेंट के ल‍िए द‍िए ट‍िप्स

जाने-माने फैशन‌ डिजाइनर और रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के प्रतियोगी रह चुके रोहित वर्मा (Rohit K. Verma) से आजतक संवाददाता ने खास बात की. मेकअप को लेकर पूछे गए सवाल पर रोहित ने बताया कि आप जिस तरह के प्रोडक्ट यूज करते हैं, उस तरह ही आपके चेहरे पर निखार आता है. उन्होंने बताया कि पब्लिक फिगर रहने पर आपको अपने लुक को लेकर काफी ध्यान देना होता है. साथ ही रोहित ने ये भी बताया कि उनका रिश्ता चिराग और तानाज से काफी पहले से है. ओटीटी बिग बॉस को लेकर रोहित का मानना है कि जो भी सबसे अच्छा खेलेगा, वो फाइनल में जाएगा. उन्होंने बताया कि उनका फेवरेट कंटेस्टेंट प्रतीक है. देखें पूरी बातचीत.

Advertisement
Advertisement