scorecardresearch
 
Advertisement

Anupamaa पर भड़की पाखी, कामयाब होती नजर आ रही काव्या की चाल

Anupamaa पर भड़की पाखी, कामयाब होती नजर आ रही काव्या की चाल

स्टार प्लस का टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में वनराज और अनुपमा (Rupali Ganguly) के पास खुशियां ठहर ही नहीं रही. अनुपमा पाखी के डांस कंपटीशन के लिए ड्रेस सील रही है, दूसरी तरफ नंदनी पाखी से बोलती है कि तुम्हें कोई भी किसी तरह का हेल्प चाहिए होगा तो मुझे बोल सकती हो. पाखी अनुपमा से काफी बदतमीजी करती है और उसे काफी खरी- खोटी सुनाती है. किंजल उसे रोकने की कोशिश करती है लेकिन वो उसकी भी नहीं सुनती. पाखी दोनों को अनुपमा की चमची कहती है. ये सब देखकर समर और पारितोष भी को भी काफी बुरा लगता है. अब आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है.

Advertisement
Advertisement