फिल्म 72 हूरें 7 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म में अहम किरदार निभाया है नुक्कड़, ब्लैक फ्राई डे, रोड़ टू संगम, जब वी मेट, मुबारकां में काम कर चुके नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर पवन मल्होत्रा. जो इंडस्ट्री में सालों से शानदार काम कर रहे हैं. 72 हूरें क्यों पवन मल्होत्रा के लिए खास है. इस पर उनसे हुई हमारी खास बातचीत.