scorecardresearch
 
Advertisement

घर से तीन बार भागी, स्टेशन पर सोकर ब‍िताई रात, मिस इंड‍िया मान्या की कहानी रुला देगी

घर से तीन बार भागी, स्टेशन पर सोकर ब‍िताई रात, मिस इंड‍िया मान्या की कहानी रुला देगी

मान्या स‍िंह ने 50 रुपये जेब में रखकर अपने सपनों के लिए घर छोड़ा था. घर से निकलने के बाद Miss India बनने तक का सफर आसाना नहीं रहा. इसके बाद बिगबॉस सीजन 17 में एंट्री की. ये सफर तीन हफ्ते में खत्म हुआ और मान्या गायब हो गईं. लेकिन मान्या आ रही हैं बड़े प्रोजेक्ट के साथ साउथ इंडस्ट्री में धमाल मचाने को तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement