scorecardresearch
 
Advertisement

ऐसी थी धनुष-ऐश्वर्या रजनीकांत की लव स्टोरी, फिल्म थिएटर में हुई थी पहली मुलाकात

ऐसी थी धनुष-ऐश्वर्या रजनीकांत की लव स्टोरी, फिल्म थिएटर में हुई थी पहली मुलाकात

फैंस उस वक्त से हैरान और परेशान हैं, जब से South के Superstar Dhanush ने अपनी पत्नी Aishwarya Rajinikanth से अलग होने का फैसला लिया. कभी एक दूसरे पर जान लुटाने वाले Dhanush और Aishwaryaa Rajinikanth के अचानक Divorce की खबर से हर कोई हैरान है. Dhanush ने हाल ही में सोशल मीडिया के ज़रिए Aishwaryaa Rajinikanth संग अपनी 18 साल तक चली लंबी शादी के बाद Divorce का ऐलान कर दिया. आज भले ही Dhanush और Aishwaryaa Rajinikanth ने अलग होने का फैसला कर लिया हो, लेकिन एक वक्त ऐसा था, जब दोनों के Love Relationship की खबरों ने खूब चर्चा बटोरी थी.

Advertisement
Advertisement