scorecardresearch
 
Advertisement

जब साथ आए Indian Idol 12 के व‍िजेता; सायली, पवनदीप और अरुणिता

जब साथ आए Indian Idol 12 के व‍िजेता; सायली, पवनदीप और अरुणिता

पिछले साल शुरू हुए फेमस रियलटी शो इंडियन आइडिल का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को यानी स्वतंत्रता दिवस पर संपन्न हुआ, जो बेहद ही शानदार रहा. उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने इस शो का खिताब अपने नाम किया. वहीं, शो की सेकेंड रनरअप अरुणिता कांजीलाल रहीं. इसके अलावा सायली कांबले थर्ड रनरअप रहीं. आजतक के अमित त्यागी ने तीनों कंटेस्टेंट से खास बातचीत की है. बता दें कि ये शो काफी लंबा चला और कई सारे उतार-चढ़ाव से होकर गुजरा. कोरोना काल में शो का आयोजन हुआ और बीच में ऐसा वक्त भी आया जब शो की शूटिंग, शेड्यूल और लोकेशन सब चेंज करनी पड़ी थी. देखें ये पूरी बातचीत.

Advertisement
Advertisement