scorecardresearch
 
Advertisement

Who is Bhuban Badyakar? 'कच्चा बादाम' गाने के पीछे है इस शख्स का हाथ, देखिये

Who is Bhuban Badyakar? 'कच्चा बादाम' गाने के पीछे है इस शख्स का हाथ, देखिये

अगर आप सोशल मीडिया के एक्टिव यूजर्स हैं तो अभी तक आपने कच्चा बादाम गाने पर कई रील्स वीडियो देखे होंगे. हो सकता है आपने खुद भी इस ट्रेंडिंग सॉन्ग पर रील बनाया हो. ये गाना सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. सेलेब्स से लेकर यूजर्स तक, सभी इस गाने पर थिरक रहे हैं. पर इस गाने को जिस शख्स ने गाया है, अगर आपने उसके बारे में नहीं जाना तो ये बेमानी ही होगी. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कच्चा बादाम को जिस शख्स ने गाया है वो गायक नहीं है. कच्चा बादाम को गाने वाला ये शख्स पश्चिम बंगाल का रहने वाला एक मूंगफली विक्रेता है. क्या है इस शख्स की कहानी? देखिये.

Advertisement
Advertisement