scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: एयरपोर्ट से घर पहुंचीं कंगना, बेहद कड़ी की गई सुरक्षा

VIDEO: एयरपोर्ट से घर पहुंचीं कंगना, बेहद कड़ी की गई सुरक्षा

एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुंबई ट्रिप पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. वो आज मुंबई पहुंच गई हैं. मुंबई आने से पहले एक्ट्रेस का कोरोना टेस्ट भी कराया गया, जो कि निगेटिव आया. इसके बाद कंगना बुधवार सुबह तकरीबन 7 बजे हिमाचल प्रदेश के मंडी से चंडीगढ़ के लिए निकलीं. चंडीगढ़ से कंगना मुंबई के लिए रवाना हो गईं. अब वह मुंबई पहुंच गई हैं. एयरपोर्ट पर उनके खिलाफ और समर्थन में नारेबाजी हुई. इसी बीच कंगना एयरपोर्ट से घर पहुंच गई हैं.

Kangana Ranaut has arrived in Mumbai amid a massive gathering of protesters and supporters outside the airport. The BMC on Wednesday demolished “illegal alterations” at the Bandra office of Kangana Ranaut ahead of her arrival in Mumbai. Following the BMC action, Kangana Ranaut’s lawyer moved the Bombay High Court. The court has put a stay on the demolition process. Meanwhile Kangana reached her residence.

Advertisement
Advertisement