कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन को 2 महीने से भी ज्यादा का वक्त हो गया है. एक ओर किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं, वहीं सरकार भी जिद पर अड़ी है. किसानों की हुंकार सात समंदर पार भी पहुंच रही है. मशहूर सिंगर और परफॉर्मर रिहाना ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है, जिसे लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने हमला किया है. रिहाना के ट्वीट पर कंगना रनौत ने जवाब देते हुए कहा- इसके बारे में कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है क्योंकि ये किसान नहीं हैं बल्कि आतंकवादी हैं जो भारत को बांटना चाह रहे हैं. तुम शांत बैठो बेवकूफ. हम लोग तुम्हारे जैसे बेवकूफ नहीं हैं जो अपने देश को बेच दें. देखें वीडियो.