मार्च में OTT की दुनिया पर मनोरंजन के अलग-अलग रंग देखने को मिलने वाले हैं. खासकर हिंदी के दर्शकों के लिए साल 2025 के मार्च महीने में बहुत कुछ है. कई हिट गाने देने वाले पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा अब वेब सीरीज 'kanneda' से एक्टिंग में धमाल मचाने वाले हैं. उन्होंने आजतक से खास बातचीत की. देखें वीडियो.