पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'अकाल द अनकॉन्क्वेर्ड' सिख योद्धाओं की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. इस फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा करण जौहर और गिप्पी ग्रेवाल ने संभाला है. ये करण जौहर की पहली पंजाबी फिल्म है. हालांकि इसे हिंदी में भी रिलीज किया जा रहा है. अकाल में गिप्पी के अलावा निमरत खैरा, गुरप्रीत घुग्गी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का संगीत शंकर एहसान लॉय ने तैयार किया है. जानें क्यों ये फिल्म है खास. कास्ट के साथ मुलाकात.