एकता कपूर के जाने माने टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) में प्रीता चाहकर भी अपनी प्रेग्नेंसी का सच करण को नहीं बता पा रही है. ये बात अंदर ही अंदर प्रीता को परेशान कर रही है. प्रीता को समझ नहीं आ रहा है कि वो अपने मां बनने का सच करण और परिवार को कैसे बताए. इस एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रीता रो रही है, तो करण उसे मनाने में लगा है. फिलहाल तो प्रीता मान गई है लेकिन घर वालों को अगर प्रीता की सच्चाई का पता चल गया तो क्या होगा. कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. देखें वीडियो.