scorecardresearch
 
Advertisement

इंड‍ियन आइडल में एंट्री, फिर सालों की कॉरपोरेट जॉब, कैसे बॉलीवुड पहुंचीं आभा हुंजरा?

इंड‍ियन आइडल में एंट्री, फिर सालों की कॉरपोरेट जॉब, कैसे बॉलीवुड पहुंचीं आभा हुंजरा?

कश्मीरी लोक गीतों को दुनियाभर में पहुंचाने की कोश‍िश में जुटीं आभा हंजुरा का नया गाना 'हमसफर' आ गया है. आभा ने अपनी म्यूज‍िकल जर्नी का सफर क्लास‍िकल ट्रेनिंग लेने के बाद इंड‍ियन आइडल में शुरू हुआ, यहां कामयाबी हासिल करने के बाद आभा ने कॉरपोरेट की नौकरी को बतौर करियर चुना. लेकिन साल 2012 में अपने घर कश्मीर में वापस जाकर उन्हें एहसास हुआ कि मुझे यहां के लोकगीतों को दुनिया तक पहुंचाना है. सिंगर की भाषा में कहें तो उनका मानना है कि संगीत ने उन्हें खुद चुना है. आभा ने आजतक से खास मुलाकात की और इंडस्ट्री के कई राज खोले. देखें ये खास इंटरव्यू.

Advertisement
Advertisement