राजस्थान के सवांई माधोपुर के 700 साल पुराने इस ऐतिहासिक किले में एक्टर विकी कौशल और कैटरीन कैफ ऑफिशियली एक दूसरे के हो गए. बताया जाता है कि करीब 100 साल बाद इस होटल में तब्दील हो गए इस किले में शादी की शहनाइयां गूंजीं. दोपहर के वक्त सेहरा बांधकर विकी कौशल की बारात होटेल के एक छोर से दूसरे छोर पहुंची और हिंदू रीति रिवाज से मंत्रोच्चार के बाद 7 फेरे लेकर एक दूसरे के जीवनसाथी बन गए. बताया जाता है कि विकी और कटरीना ने भी दूसरे स्टार कपल्स की तरह अपने वेडिंग फोटोग्राफी के राइट्स किसी को दिए है. इस साल की सबसे चर्चित शादी के लिए सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम था. प्राइवेट बाउंसर और सिक्योरिटी के अलावा स्थानीय पुलिस बल मोर्चा संभाले था.