scorecardresearch
 
Advertisement

Badshah की कार के चलते लगा जाम, Kirron Kher ने ले ली क्लास! Viral हो रहा Video

Badshah की कार के चलते लगा जाम, Kirron Kher ने ले ली क्लास! Viral हो रहा Video

किरण खेर हमेशा से अपने हंसमुख अंदाज के लिए खासी फेमस हैं. अब किरण खेर का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है. वीडियो में किरण बादशाह की टांग खिचाई करती नजर आई. इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट पर किरण ने बादशाह की लैम्बॉर्गिनी कार पर तंज कसा. जिसके बाद रैपर उनसे मांफी मांगते भी नजर आए. इस वीडियो में आगे किरण खेर इस शो के चौथे जज एवं लेखक मनोज मुंतशिर की भी जमकर खिंचाई कर रही हैं. बता दें ये वीडियो एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

Advertisement
Advertisement