'हॉस्टल डेज सीजन 2' ('Hostel Daze Season 2') के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है. सीरीज अपने प्रशंसकों के मनोरंजन के लिए पूरी तरह से तैयार है और प्रशंसक इस सीजन से जुड़ी सभी जानकारी जानने के लिए उत्सुक हैं. 'हॉस्टल डेज सीजन 2' में अहम किरदार निभाने वाले अहसास चन्ना, आयुषी गुप्ता ने हमसे बात करते हुए सीजन 2 को लेकर खूब सारी बातें की. उन्होंने बताया कि इस बार कॅामेडी का भी जबरदस्त तड़का रहेगा. हॉस्टल डेज सीजन 2 ('Hostel Daze Season 2')नाम की अद्भुत और जबरदस्त लोकप्रिय मिनी-सीरीज बहुत जल्द अमेजन प्राइम वीडियो ओरिजिनल पर स्ट्रीम करने के लिए तैयार है. ये सीरीज आमिर मुसन्ना और संग्राम नायकसातम द्वारा निर्देशित है. वहीं, कास्ट की बात करें तो इसमें आदर्श गौरव, अहसास चन्ना, आयुषी गुप्ता, लव विस्पुते, निखिल विजय और शुभम गौर शामिल हैं.