जी टीवी के मशहूर सीरियल कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) को लोग काफी पसंद करते हैं. शो में जारी कहानी की बात करें तो एक बार फिर प्रज्ञा और अभि के आपस में टकराए, लेकिन इस बार अभि का गुस्सा सातवें आसमान पर था. अभि ने प्रज्ञा को खूब खरी खोटी सुना दी. वहीं दूसरी तरफ अभि के दोस्त उसे समझा रहे हैं कि वो प्रज्ञा से ऐसे बात ना करे, लेकिन अभि किसी की नहीं सुनता है. आप देखेंगे कि अभि और प्रज्ञा अब धीरे-धीरे से अपनी नई जिंदगी की शुरूआत कर रहे हैं. उम्मीद है जल्द ही दोनों के बीच की गलतफहमियां दूर हो जाएगी.