जी टीवी के मशहूर सीरियल कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) को लोग काफी पसंद करते हैं. शो में जारी कहानी के अनुसार पल्लवी प्राची पर घर में अपशकुन लाने का आरोप लगाती है. वह कहती है कि प्राची पहले उसके बेटे को ले जाने के लिए जिम्मेदार है और अब वह अपने पति को लेने की कोशिश कर रही है. वह यह भी कहती है कि प्राची अपने परिवार के लिए बदकिस्मत है और यही कारण था कि उसके माता-पिता का तलाक, प्रज्ञा की मृत्यु, और अभि ने अपनी सारी संपत्ति खो दी. प्राची अपनी सासू मां से इतने ताने सुनने के बाद और टूट जाती है. देखें आगे सीरियल में क्या-क्या होता है.