टीवी इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे संजय गगनानी और रिया दीपसी द्वारा सॉन्ग 'तेरे बारे' (Tere Baare)को लॉन्च किया गया है. सॉन्ग की लॉन्चिंग में अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला भी बधाई देने पहुंचीं थीं. इस दौरान उन्होंने सास बहु और बेटियां की टीम से खूब सारी बातें की. उन्होंने सॉन्ग 'तेरे बारे' को को लेकर कहा कि ये गाना उन्हें बहुत पसंद है. साथ ही उन्होंने अपने और संजय गगनानी की दोस्ती के कुछ किस्से भी शेयर किए. बता दें कि इस सॉन्ग को स्तव्य कैला द्वारा गाया गया है. इस सॉन्ग म्यूजिक और रैप डीआरजी ने दिया है. बता दें कि इस सॉन्ग में संजय गगनानी, रिया दीपसी और दिशांक अरोरा अभिनय करते नजर आएंगे. सॉन्ग लॉन्चिंग इवेंट के दौरान सॉन्ग की मुख्य स्टारकास्ट के अलावा कई और कलाकार भी मौजूद थे.