लता मंगेशकर भले ही आज हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनके गाए गीत और कई ऐसे किस्से जो अलग-अलग लोगों से यादों की तरह जुड़े हैं वो हमेशा हमारे साथ रहेंगे. आजतक ने भी इस बीच एक स्पेशल इवेंट का आयोजन किया जिसमें फिल्म और संगीत जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुंची और लता जी को उन्होंने याद किया. इस बीच मशहूर ग़ज़ल गायक पंकज उधास ने भी इस इवेंट में शिरकत की. इस इवेंट में उन्होंने आजतक से कई किस्से साझा किए और साथ ही ये भी बताया कि लता जी के ऐसे कौनसे गाने थे जो पंकज उधास के लिए एक सपने की तरह थे. देखें ये वीडियो.