आजतक के मंच पर शनिवार को लेजेंड्री सिंगर और भारत रत्न स्वर कोकिला रहीं लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई. आजतक ने एक खास इवेंट का आयोजन किया है, जिसक नाम रखा गया "श्रद्धांजलि: तुम मुझे भुला ना पाओगे". इस शानदार इवेंट में दिवंगत गायिका लता मंगेशकर को याद किया गया. भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के कई नामी गीतकारों ने इस मंच पर लता मंगेशकर से जुड़े किस्से-कहानियों को साझा किया और बीते दिनों को याद किया. इस इवेंट के दौरान अभिनेता और लता मंगेशकर के जीवनीकार हरीश भीमानी ने शिकरत की. हरीश भीमानी ने बताया कि लता जी अपने गायन के काम को एक अनुष्ठान की तरह मनाती थीं. लता मंगेशकर के हर कॉन्सर्ट की शुरूआत गीता के श्लोक से ही होती थी. देखें ये वीडियो.