लता मंगेशकर की याद में आजतक ने एक खास इवेंट श्रद्धांजलि: 'तुम मुझे भुला ना पाओगे' का आयोजन किया. लता मंगेशकर भले ही दुनिया को अलविदा कहकर चली गई हैं लेकिन उनकी यादें उनसे जुड़े लोगों और चाहनेवालों को हमेशा उनसे जोड़े रखेंगी. अभिनेत्री मधु बताती हैं कि उनकी मां लता मंगेशकर की बड़ी फैन थीं. मधु के मुताबिक, उन्होंने कभी भी अपनी मां को इतना किसी के पीछे दीवाना नहीं देखा था. उन्होंने एक किस्सा भी शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे लता मंगेशकर से मिलने के बाद उनकी मां बेहद खुश और उत्साहित थीं. देखिए.