लता मंगेशकर भले ही आज हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनके गाए गीत और कई ऐसे किस्से जो अलग-अलग लोगों से यादों की तरह जुड़े हैं वो हमेशा हमारे साथ रहेंगे. आजतक ने भी इस बीच एक स्पेशल इवेंट का आयोजन किया जिसमें कई बड़ी हस्तियां पहुंची और लता जी को उन्होंने याद किया. इस बीच मशहूर अभिनेत्री हेलन और वहीदा रहमान ने भी अपने पसंदीदा लता मंगेशकर की यादों को साझा किया. इस इवेंट में उन्होंने आजतक से कई किस्से साझा किए. देखें ये वीडियो.