लता मंगेशकर का चले जाना एक ऐसा सदमा है जिससे हम शायद ही कभी उभर पाएं. आज लता जी हमारे बीच नहीं रहीं लेकिन उनकी यादों को जेहन में लिए सीनियर एक्टर और बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र ने आजतक के लता जी को समर्पित श्रद्धांजलि: 'तुम मुझे भुला ना पाओगे' इवेंट में शिरकत की. इस बीच उन्होंने कई ऐसे किस्से साझा किए जो उनके और लता जी से जुड़े थे. धर्मेंद्र ने बताया कि कैसे उम्र में बड़ी होने के बावजूद लता दीदी दिल से बच्ची ही थीं. इस वीडियो में खुद धर्मेंद्र जी से सुनें ये अनसुने किस्से.