scorecardresearch
 
Advertisement

Bhagya Lakshmi: ऐश्वर्या से लक्ष्मी तक के किरदार का सफर, Actress ने खोले 'राज'

Bhagya Lakshmi: ऐश्वर्या से लक्ष्मी तक के किरदार का सफर, Actress ने खोले 'राज'

जी टीवी के सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' (Bhagya Lakshmi) की मुख्य अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे से सास बहु और बेटियां की टीम ने खास बात की है. इस दौरान ऐश्वर्या खरे ने बताया कि वो कैसे ऐश्वर्या खरे से लक्ष्मी की किरदार में ढलती हैं. किस तरह से पहले कौन सा मेकअप लेना होता है. हर इक बातों को ऐश्वर्या खरे ने हमें समझाया और अपने मेकअप टीम से सास बहु और बेटियां की टीम की मिलवाया. बता दें कि फिलहाल सीरियल में बड़े धूम-धाम से लक्ष्मी और ऋषभ की शादी मनाई जा रही है. शादी में कुछ खास मेहमान भी शामिल हुए हैं, लेकिन ब्रेक तब लग जाता है जब बलविंदर की एंट्री होती है. देखें ये पूरी बातचीत.

Advertisement
Advertisement