scorecardresearch
 
Advertisement

मार्को फ‍िल्म से कमाई के रिकॉर्ड बनाने वाले एक्टर उन्नी मुकंदन से खास मुलाकात; देखें

मार्को फ‍िल्म से कमाई के रिकॉर्ड बनाने वाले एक्टर उन्नी मुकंदन से खास मुलाकात; देखें

मलयालम फ‍िल्म मार्को इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है. फिल्म में दिखाए गए एक्शन और वायलेंस दोनों की चर्चा हो रही है. इस फ‍िल्म की लीड हीरो उन्नी मुकुंदन ने आजतक ड‍िज‍िटल टीम से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि क्यों ये फ‍िल्म खास है. इस फ‍िल्म में दिखाए गए वायलेंस सीन को कैसे शूट किया गया है. फ‍िल्म की सक्सेस सिर्फ बॉक्स ऑफ‍िस पर नहीं है, ये अब बाहुबली के बाद दूसरी फिल्म बन गई है जो साउथ कोरिया जा रही है. वहां के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. आख‍िर क्यों है मार्को इतनी खास जानें एक्टर Unni Mukundan से.

Advertisement
Advertisement