मंदिरा बेदी के लिए बुधवार का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. उन्होंने हमेशा हमेशा के लिए अपने प्यार को आज खो दिया है. बुधवार की सुबह मंदिरा बेदी के पति ने अंतिम सांस ली. मंदिरा और उनके दोनों बच्चों के लिए ये दुख की घड़ी है, जिससे उबरना उनके परिवार के लिए बेहद मुश्किल रहेगा. राज कौशल को अंतिम विदाई देने कई सेलेब्स पहुंचे थे. मुश्किल की इस घड़ी में मंदिरा बेदी को उनके दोस्त और रिश्तेदार सहारा देते नजर आए. राज कौशल की अंतिम यात्रा में रोनित रॉय, अपूर्व अग्निहोत्री जैसे सितारे नजर आए. रोनित और राज कौशल करीबी दोस्त थे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.