मिर्जापुर 3 के कविराज रहीम यानी पल्लव सिंह इन दिनों चर्चा में है. मीम्स की दुनिया में उनके शेर-ओ-शायरी की बाढ़ आ गई है. aajtak.in से हुई बातचीत में उन्होंने अपने एक्टर बनने के सपने से लेकर मिर्जापुर से कनेक्शन जुड़ने जैसे कई बातें शेयर कीं और मिर्जापुर 3 के सबसे वायरल हुए पेंसिल से कत्ल के सीन के बारे में भी बताया.