scorecardresearch
 
Advertisement

Taapsee Pannu और Anurag Kashyap पर Income Tax Department का शिकंजा, अफसरों ने घर पर ली तलाशी

Taapsee Pannu और Anurag Kashyap पर Income Tax Department का शिकंजा, अफसरों ने घर पर ली तलाशी

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा है. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी टैक्स चोरी के सिलसिले में की जा रही है. आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि टैक्स चोरी के मामले में फैंटम फिल्मों से जुड़े लोगों पर आयकर विभाग की छापेमारी गई है. इसमें अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, विकास बहल और अन्य शामिल हैं. कई अन्य लोगों को भी फैंटम फिल्मों द्वारा कर चोरी के संबंध में खोजा जा रहा है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

The Income Tax Department is conducting searches at houses and offices of producer Madhu Mantena, actress Taapsee Pannu, director/producer Anurag Kashyap and Vikas Bahl. The IT department is conducting searches on people related to Phantom Films for tax evasion. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement