scorecardresearch
 
Advertisement

Anupamaa से पाखी की हदपार बदतमीजी, बापूजी ने सुनाया ये फैसला

Anupamaa से पाखी की हदपार बदतमीजी, बापूजी ने सुनाया ये फैसला

स्टार प्लस के टीवी सीरियल अनुपमा (Anupamaa) में हाईवोल्टेज ड्रामा हो रहा है. पाखी ने एक बार फिर अनुपमा और बाकी घर वालों के साथ बदतमीजी की है. इस बार भी अनुपमा खामोश रही, लेकिन पाखी को फटकार लगाने आए बापूजी, उन्होंने पाखी को अनुपमा से माफी मांगने को कहा. पाखी बापूजी जी की बात नहीं मानती है, तो बापू जी ने फैसला किया कि पाखी के डांस कंपटीशन में कोई भी घर वाले शामिल नहीं होंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा इन सभी परेशानियों से कैसे पार पाएगी.

Advertisement
Advertisement