scorecardresearch
 
Advertisement

Pawandeep Rajan ने जीता Indian Idol 12 का किताब, इन खूब‍ियों के चलते बने व‍िनर!

Pawandeep Rajan ने जीता Indian Idol 12 का किताब, इन खूब‍ियों के चलते बने व‍िनर!

देश के सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो में से एक इंडियन आइडल का 12वां सीजन खत्म हो चुका है. शो काफी लंबा चला और कई सारे उतार-चढ़ाव से होकर गुजरा. कोरोना काल में शो का आयोजन हुआ और बीच में ऐसा वक्त भी आया जब शो की शूटिंग, शेड्यूल और लोकेशन सब चेंज करनी पड़ी. इसके अलावा शो के कंटेस्टेंट्स, जज और यहां तक गेस्ट्स को भी ट्रोल किया गया. मगर अब विभिन्न परिस्थितियों से गुजरने के बाद शो का सक्सेसफुल एंड हो चुका है. लोगों की उत्सुकता कब से ये जानने की थी कि आखिर इंडियन आइडल 12 का विनर कौन होगा. इस बार ये ट्रॉफी पवनदीप राजन ने जीती है. उन्हें इनाम में लग्जरी कार और 25 लाख रुपये भी मिले हैं. आजतक के एग्जीक्यूटिव एडिटर अमित त्य़ागी बता रहे हैं, इंडियन आइडल का 12वां सीजन की कहानी. सुनिए.

Advertisement
Advertisement