scorecardresearch
 
Advertisement

'दूसरी बीवी भी भाग गई', पायल ने अनुराग की टूटी शादियों पर उठाए सवाल

'दूसरी बीवी भी भाग गई', पायल ने अनुराग की टूटी शादियों पर उठाए सवाल

और अब बात अनुराग कश्यप पर लगे आरोपों की. उनके खिलाफ देर रात FIR दर्ज करने अभिनेत्री पायल घोष थाने पहुंचीं लेकिन FIR दर्ज नहीं हो पाई. जानकारी के मुताबिक ओशिवारा थाने में महिला अधिकारी बयान दर्ज करने के लिए मौजूद नहीं थीं. लिहाजा करीब 2 घंटे के इंतजार के बाद उन्हें लौटना पड़ा. आज दोपहर में पायल घोष दोबारा थाने जाएंगीं और केस दर्ज कराएंगी. उनके वकील ने कहा है कि राष्ट्रीय महिला आयोग से भी अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत की जाएगी. पायल ने अनुराग की टूटी शादियों पर सवाल उठाए. देखें रिपोर्ट.

Anurag Kashyap refuted the allegations levelled by Payal Ghosh against him. Payal Ghosh had accused Anurag Kashyap of sexual misconduct. Anurag Kashyap's lawyer released a statement the allegations by Payal Ghosh are completely "false, malicious and dishonest". Meanwhile, Payal has raised questions on Anurag's broken marriages. Watch the video for more details.

Advertisement
Advertisement