scorecardresearch
 
Advertisement

साथ में की हैं 3 फिल्में! क्या Raj Kundra को बचा रहीं एक्ट्रेस Gehana Vasisth?

साथ में की हैं 3 फिल्में! क्या Raj Kundra को बचा रहीं एक्ट्रेस Gehana Vasisth?

बॉलीवुड में गंदी फिल्मों को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं और राज कुंद्रा के तार मुंबई पुलिस को कई साजिशों तक लेकर जा रहे हैं. राज कुंद्रा की जांच की आंच अब कई लोगों तक पहुंच रही हैं. एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ भी लागातार पुलिस के निशाने पर हैं, जिन्होंने राज कुंद्रा के साथ तीन फिल्में की हैं. लेकिन गहना का मानना है कि जिन फिल्मों को पॉर्न का नाम दिया जा रहा है उनमें ऐसा कुछ भी नहीं है. उनके मुताबिक ये फिल्में एडल्ड , बोल्ड और एरॉटिक हैं. गहना वशिष्ठ कुछ महीनों पहले 6 फरवरी को अरेस्ट की गईं थीं, ये वो वक्त था जब पुलिस पॉर्न के दलदल की परतें खोल रही थी. गहना का कहना है कि किसी भी एक्ट्रेस के साथ जबरदस्ती नहीं की गई. इस बीच सवाल है कि क्या राज कुंद्रा को बचाने की कोशिश कर रहीं हैं एक्ट्रेस गहना? देखिए

Raj Kundra, the husband of Bollywood actress Shilpa Shetty, was arrested by the Mumbai crime branch on July 19 in connection with the alleged creation of pornographic films. Actor Gehana Vasisth who is facing three FIRs in the porn films racket case has said that there was nothing like porn in those films. Is Gehana Vasisth defending Raj Kundra? Watch the video.

Advertisement
Advertisement