scorecardresearch
 
Advertisement

प‍िंंक लहंगे में Bhagya Lakshmi के सेट पर पहुंचीं Preeta, बताई वजह

प‍िंंक लहंगे में Bhagya Lakshmi के सेट पर पहुंचीं Preeta, बताई वजह

टीवी सीरियल 'भाग्य लक्ष्मी' (Bhagya Lakshmi)में बड़े धूम-धाम से लक्ष्मी और ऋषभ की शादी मनाई जा रही है. शादी में कुछ खास मेहमान भी शामिल हुए है, जो कि हैं करण और प्रीता. प्रीता (Shraddha Arya) गुलाबी लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं. 'भाग्य लक्ष्मी' के सेट पर पहुंची प्रीता से आजतक संवाददाता ने बात की. प्रीता काफी खुश नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि वैसे कुंडली भाग्य के सेट पर तो आए दिए किसी की शादी होते रहती है तो अब आदत हो गई है. उन्होंने ये भी बताया कि उनके साथ करण भी आए हैं. देखें पूरी बातचीत.

Advertisement
Advertisement