नोएडा के GIP मॉल के सिनेमाघर में Kashmir Files फिल्म रुकने के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. कुछ देर में हिंदू संगठन के लोग भी वहां पहुंच गए. विवाद बढ़ने पर पुलिस पहुंच गई और किसी तरह मामले को शांत कराया. देशभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स (kashmir files) को लेकर नोएडा में विवाद सामने आया है. वहीं, अलीगढ़ में फिल्म के खराब प्रिंट को लेकर दर्शकों ने बवाल किया. मामला नई बस्ती के सीमा टॉकीज का है, जहां फिल्म द कश्मीर फाइल्स का प्रिंट खराब होने को लेकर थियेटर में फिल्म देख रहे ग्राहकों ने बवाल मचा दिया.
Another controversy has come to the fore in Noida regarding director Vivek Agnihotri's film Kashmir Files, which is making a splash in cinemas across the country. People started creating ruckus when the film stopped in a theatre as there were some technical glitches.