टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया 2' (Saath Nibhaana Saathiya 2) के इस एपिसोड में खूब धमाल मचने वाला है. स्नेहा जैन स्टारर इस सीरियल का इस प्रोमो में देखेंगे कि गहना और पूरा परिवार सड़क पर आ चुका है. ऐसे में देसाई परिवार घर के बाहर टेंट बनाकर रह रहे हैं. दूसरी ओर कनक ये बोलती हुई नजर आ रही है कि वो गहना को उसकी असली औकात दिखाकर ही दम लेगी. इस प्रोमो से साफ है कि साथ निभाना साथिया 2 में एक बार फिर से कनक और गहना के बीच भयंकर लड़ाई होने वाली है. देखें आगे क्या-क्या होता है.